हमारे बारे में

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की स्थापना में यह धारणा निहित है कि हमारे देश की सामाजिक –आर्थिक प्रगति ग्रामीण भारत के विकास पर आधारित है।
 
राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की स्थापना उत्पादकों के स्वामित्व और उनके द्वारा नियंत्रित संगठनों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से की गई थी। राष्ट्रीयडेरी विकास बोर्ड के कार्यक्रम और गतिविधियों का उद्देश्य कृषक सहकारी संस्थाओं को सुदृढ़ करना तथा उन राष्ट्रीय नीतियों का समर्थन करना है जो ऐसी संस्थाओं के विकास केअनुकूल हैं। राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के प्रयासों के केन्द्र में सहकारी सिद्धांत एंव सहकारी नीतियां हैं।