विश्लेषणात्मक अनुसंधान

काफ प्रयोगशाला सार्वजनिक तथा निजी दोनों क्षेत्रों के लिए खाद्य, आहार तथा अन्य कृषि उत्पादन में व्यावसायिक विश्लेषणात्मक अनुसंधान उपलब्ध कराता है ।

विश्लेषणात्मक प्रणाली के विकास एवं सत्यापन में हमारी विशेषज्ञता तथा अनुभव है तथा हम मिश्रित प्रणालियों तथा विभिन्न दृष्टिकोण के प्रयोग में समान रूप से अनुभवी हैं । वास्तव में हम समृद्ध तथा सूचनात्मक निष्किर्षों को प्राप्त करने के लिए गुणात्मक तथा संख्यात्मक दोनों तकनीकों का प्रयोग करते हैं ।

अंतरराष्ट्रीय विनियामकों पर आधारित डेरी तथा आहार एवं कृषि उत्पादों और पद्धति सत्यापन की गुणवत्ता तथा सुरक्षा मापदंडों के लिए हम परिष्कृत प्रणाली का विकास करने के लिए उपकरणों से सुसज्जित हैं । हमारे निष्कर्ष सुनिर्मित प्रक्रियाओं तथा प्रासंगिक अत्याधुनिक विश्लेषणात्मक महत्व की तकनीक पर आधारित होते हैं ।

हमारी कार्यप्रणालियां अपने उपभोक्ताओं को निरंतर उचित तथ्‍यपरक निष्कर्ष उपलब्ध कराती हैं जिनमें व्यापक श्रेणी के कार्य होते हैं । जब भावी उपयुक्त नीति की रूप रेखा तैयार करनी हो तो इन एप्लिकेशनों में अधिक प्रभावी निर्णयों के साथ-साथ उनकी योजनाओं को मार्गदर्शन देते हुए सहायक नीति का निर्माण करना शामिल हैं ।

हम व्यापक स्तर की विश्लेषणात्मक अनुसंधान परियोजनाओं के निष्पादन को निर्धारित समय-सीमा तथा बजट के भीतर सुनिश्चित करते हुए प्रबंधित करने में सक्षम हैं ।