वीर्य केंद्र प्रबंधन प्रणाली – एसएसएमएस

वीर्य केंद्र प्रबंधन प्रणाली (एसएसएमएस) में भारत सरकार द्वारा परिभाषित मानक प्रचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) तथा न्‍यूनतम मानक प्रोटोकॉल (एमएसपी) पर आधारित प्रक्रियाओं के मानकीकरण में सहयोग देने के लिए हिमिकृत वीर्य डोजों के उत्‍पादन की मूल गतिविधियां सम्मिलित हैं । इस प्रणाली में वीर्य केंद्रों के मूल संचालन सम्मिलित हैं । वीर्य उत्‍पादन एवं संसाधन प्रबंधन हेतु एसएसएमएस सूचना (इंस्‍पर्म) के साथ जुड़ा हुआ है। अधिक जानकारी http://insprm.nddb.coop पर उपलब्‍ध है ।