गायों एवं भैंसों की प्रजनन क्षमता में सुधार

डेरी पशुओं की उत्‍पादन क्षमता अधिकतर प्रजनन दक्षता पर निर्भर करती है । खनिज पदार्थों, विटामिनों, ऊर्जा एवं प्रोटीन की कमी के कारण डेरी पशुओं की प्रजनन दक्षता प्रभावित होती है तथा इसकी वजह से किसानों को अधिक आर्थिक हानि होती है । पोषक तत्‍वों की कमी के कारण यौवनारंभ में देरी, प्रसवोत्‍तर पशु के गर्मी में आने में देरी, जननांग निष्क्रियता, रिपीट ब्रीडिंग इत्‍यादि की समस्‍याएं आती हैं । परंतु, भारतीय जलवायु परिस्थितियों में वास्‍तविक जननांग निष्क्रियता एवं रिपीट ब्रीडिंग सर्वाधिक सामान्‍य प्रजनन विकार है ।

इसके मद्देनजर, एनडीडीबी विशेष आहार को विकसित कर रही है जिससे डेरी गायों एवं भैंसों की प्रजनन क्षमता में सुधार लाने हेतु उन्हें आवश्‍यक पोषक तत्‍व प्राप्‍त होंगे । इससे समय पर गर्भधारण करने और डेरी पशुओं की दो ब्‍यांत की अवधि को कम करने में मदद मिलेगी तथा डेरी किसानों की लाभप्रदता भी बढ़ेगी ।