क्षेत्रीय विश्लेषण और अध्ययन

एनडीडीबी महत्वपूर्ण आंकड़ों के प्रसंस्करण और विश्लेषण द्वारा डेरी और संबद्ध क्षेत्रों का अध्ययन करके अहम जानकारी उपलब्ध कराती है जिससे प्रबंधन को डेरी सहकारी समितियों और उनसे संबद्ध किसानों के लाभ हेतु निर्णय लेने में मदद मिलती है ।

देश में पूरे डेरी क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर अध्ययन, विश्लेषण और समय पर सूचना तथा विश्लेषण उपलब्ध कराने के लिए एनडीडीबी में बहुविषयक टीम कार्यरत है।

एनडीडीबी विविध हितधारकों को सेवाएं प्रदान करती है और निम्नलिखित में उनकी सहायता  करती है:

  • एक राष्ट्रीय नेटवर्क में डेरी सहकारिताओं, संघों, महासंघों और एनडीडीबी को जोड़ना, जो इंटरनेट आधारित डेरी सूचना प्रणाली (आई-डीईआईएस) के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर उसकी गुणवत्ता में सुधार करता है और प्रसारित करता है । 
  • इंटरनेट आधारित डेरी भौगोलिक प्रणाली (आई-डीजीआईएस) के माध्यम से डेरी क्षेत्र से संबंधित भू स्थानिक का विश्लेषण करना ।
  • डेरी क्षेत्र से संबंधित बाजार के रूझानों को इकट्ठा करना ।
  • डेरी क्षेत्र से संबंधित डाटाबेस जैसे पशुधन गणना, मानव जनगणना, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के परिणाम, राज्य विशिष्ट पशुपालन और डेरी जानकारी इत्यादि का प्राप्ति, रखना और प्रबंधन करना ।
  • प्रबंधनगत निर्णयों में सहयोग देने के लिए दूध उत्पादन, विपणन योग्य अधिशेष, विपणन, संसाधनों की उपलब्धता और डेरी बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में बड़े से मध्यम स्तर पर आंतरिक अध्ययन और सर्वेक्षण करना ।
  • डेरी पण्य वस्तुओं में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय की निगरानी करना और रुझान उपलब्ध कराना
  • राज्यों की सांख्यिकीय डेरी उद्यमिता का प्रकाशन करना, जिसमें डेरी क्षेत्र का व्यापक विवरण उपलब्ध होता है। मानव जनसांख्यिकी, पशुधन की आबादी और उत्पादन की स्थिति; उत्पादकता वृद्धि जैसे कि प्रजनन, स्वास्थ्य और पोषण के इनपुट इसकी मुख्य विशेषताएं हैं ।
  • नीति के निर्माण एवं निर्णय सहयोग के लिए जानकारी उपलब्ध कराना ।
  • एनडीडीबी द्वारा प्रबंधित दूध संघों और परियोजनाओं को आंकड़ों में सहयोग और जमीनी स्तर की स्थितियों के लिए आवश्यकता पर आधारित मूल्यांकन उपलब्ध कराना ।

 

1. राष्ट्रीय डेटा बेस

2. क्षेत्रीय अध्ययन का आयोजन