कैरियर अवसर

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड में कैरियर (विकास) के अवसर
राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड में कार्य-वातावरण अत्यंत उत्कृष्ट स्तर का है। यहां सृजनात्मक और नवीन कार्य-कलापों के लिए पर्याप्त स्वतंत्रता है और प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता है।फलतः कार्मिकों को यहां कार्य करते हुए सर्वोच्च कोटि की संतुष्टि का अनुभव होता है। उन्हें यह बोध होता है कि वे एक महत्वपूर्ण कार्य में अपना योगदान दे रहे हैं, जिससे लाखोंग्रामीण जनसंख्या के आर्थिक स्तर की वृद्धि को सुनिश्चित किया जाता है। कार्मिकों को सौंपे गए कार्य उनकी प्रबंधकीय क्षमताओं तथा कौशलों को चुनौती प्रदान करते हैं और उन्हेंअपनी प्रतिबद्धता (वचनबद्धता) और समर्पण-भाव के प्रदर्शन का अवसर देते हैं। उन्हें एक महान कार्य के लिए निर्धारित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सृजनात्मक और सक्रिय बनाते हैं। इसकेअलावा, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड में प्रत्येक कार्मिक को टीम के साथ काम करते हुए बहुत-कुछ सीखने को मिलता है, क्योंकि यह टीम उन व्यक्तियों की होती है, जो उच्च योग्यता प्राप्त और सक्षम होते हैं, तथा वे संस्था के उद्देश्यों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ-साथ यहां की कार्य-संस्कृति में कार्मिकों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षणएवं विकास कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाता है। संक्षेप में, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड की संस्थागत संस्कृति एक महान कार्य संपादित करने हेतु उत्कृष्ट भाव सेसंचालित है - और इसे आर्थिक पुरस्कार से कदापि पूरा नहीं किया जा सकता है।
 
राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड के कार्य-वातावरण में कार्मिकों के व्यावसायिक उद्देश्यों और संस्थागत उद्देश्यों के बीच पूर्ण संगति है - यहां परस्पर विश्वास, पारदर्शिता, खुलापन, निष्पक्षता,समभाव और वस्तुपरकता है। वस्तुतः, यह एक सेवाभावी संस्था है और लाभार्जन इसका उद्देश्य नहीं है। अतः यहां का प्रबंधन और कार्य-नीति सर्वोत्तम संभव स्तर की है। राष्ट्रीयडेरी विकास बोर्ड का यह प्रयास है कि बोर्ड की कार्य संस्कृति समस्त सहकारी उद्योग में प्रसारित हो जिससे कि सहयोग तथा उपयोगी संबंध स्थापित होते हैं।

राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड एक सांविधिक निगमित निकाय है और एक राष्ट्रीय महत्व की संस्था है। बोर्ड डेरी के विकास और अन्य कृषि और संबंधित उद्योगों और जैविकों के लिए कार्यक्रमों का प्रोत्साहन, आयोजन तथा व्यवस्था करता है। एन डी डी बी ऐसा वातावरण उपलब्ध कराता है जो व्यावसयिक है और रचनात्मकता तथा नवप्रवर्तन के लिए सहायक है।

वर्तमान रिक्तियों को देखने के लिए यहां क्लिक करें