पशु शीतवर्धक

जलवायु तापमान की अधिकता और नमी के कारण डेरी पशुओं में हीट स्ट्रेस होता है। हीट स्ट्रेस के कारण शुष्क आहार के सेवन में कमी आती है और शारीरिक मापदंडों को बरकरार रखने के लिए पोषक तत्वों में असमानता आती है, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादकता में कमी आती है।

एनडीडीबी ने उत्पादकता हानि को कम करने और डेरी पशुओं में हीट स्ट्रेस अवधि के दौरान शारीरिक मापदंडों को बरकरार रखने के लिए “पशु शीतवर्धक” नामक एक हीट स्ट्रेस संपूरक विकसित किया है। 350 ग्राम/दिन/पशु की दर से इस संपूरक के उपयोग से गायों और भैंसों में दूध उत्पादन में 11 प्रतिशत तक और फैट की मात्रा में 7.0 प्रतिशत तक सुधार होता है।