प्रशिक्षण और कौशल विकास

एनडीडीबी द्वारा, डेयरी सहकारी समितियों और दुग्ध संघों के तकनीकी अधिकारियों / कर्मचारियों के कौशल उन्नयन के लिए नियमित प्रशिक्षण और कार्यशालाएं आयोजित करवायी जाती है।

क. डेरी सहकारिताओं, राज्यों के पशुपालन विभागों, गैर-सरकारी संस्थाओं इत्यादि के अधिकारियों/ क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से चारा और बीज उत्पादन प्रौद्योगिकी पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है।

बीज संयंत्रों के बीज उत्पादन अधिकारियों को चारा बीज उत्पादन प्रौद्योगिकियों पर पर उन्नत प्रशिक्षण भी दिया जाता है ।

ख. चारा और बीज उत्पादन गतिविधियों पर कार्यशाला का आयोजन

एनडीडीबी द्वारा नियमित रूप से ऐसे विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है जैसे - दूध उत्पादन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आहार व चारा संसाधनों की उपलब्धता और विवेकपूर्ण उपयोग, चारा बीज उत्पादन और विपणन का सुदृढ़ीकरण करके हरा चारा उत्पादन में वृद्धि इत्यादि ।