मूल्य

सत्यनिष्ठा

चाहे जैसी भी परिस्थिति हो, हम अपने व्यवहार, शब्दों और कार्यों में ईमानदारी, निरंतरता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करेंगे और चरित्र निर्माण एवं संपूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित करेंगे ।

विश्वसनीयता

हम अपनी पारदर्शिता, विश्वसनीयता और पुर्वानुमान (सत्यनिष्ठा) से विश्वास पैदा करेंगे; वैज्ञानिक और व्यवस्थित पूछताछ (योग्यता) पर आधारित गहन विशेषज्ञता को प्रदर्शित करेंगे; दूरगामी दृष्टिकोण और दीर्घकालिक दृश्य (विवेकपूर्ण निर्णय) के आधार पर बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेंगे; शांत और निष्पक्ष होकर (अपेक्षाकृत संवेदनशील) दूसरों को सुनेंगे और उनके हित के लिए काम करेंगे और संस्था के भीतर और बाहर अपनी बातचीत में उत्साह और प्रसन्न भावों की अभिव्यक्ति करेंगे।

वचनबद्धता

हम स्वयं जिम्मेदारी लेंगे और अपनी संस्था के कार्यों/लक्ष्यों के प्रति जिम्मेदारी लेंगे तथा जवाबदेह होंगे, बेहतर प्रदर्शन करने के लिए लगातार अपने आप को चुनौती देंगे और व्यक्तिगत लक्ष्यों को संस्था के लक्ष्यों के अनुरूप रखेंगे तथा संस्था के कार्य/लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु मजबूत कार्य नैतिकता एवं परिणामोन्मुख प्रयासों को प्रदर्शित करेंगे।

पेशेवर दृष्टिकोण

हम अपने कार्यक्षेत्र में स्वयं को निरंतर अपडेट रखेंगे और ऐसे ज्ञान, कौशल और व्यवहार को प्रदर्शित करेंगे जो हमारे कार्य के अनुरूप हो, निरंतर समय पर उपस्थिति, कार्य के प्रति जवाबदेही और कार्य पूरा करने के लिए स्वेच्छा से अतिरिक्त प्रयास करेंगे तथा दूसरों की सहायता करेंगे, सम्मानजनक तरीके से संवाद करेंगे, मुश्किल परिस्थितियों में भी शांत तथा केंद्रित रहेंगे, सकारात्मक संवाद करेंगे और अपने कामकाज के दौरान अपने विवेक का प्रयोग करेंगे।

नवीनता

हम संसाधनों/प्रक्रियाओं से अधिक मूल्य प्राप्त करने के लिए ज्ञान, सूचना, कल्पना और पहल पर सोच विचार कर उसे अमल में लाएंगे और ऐसे नए विचारों का सृजन करेंगे जिन्हें उपयोगी उत्पादों और सेवाओं में परिवर्तित किया जा सके तथा दोहराया जा सके एवं मूल्य सृजन किया जा सके।