चारा फसलों पर अनुसंधान परीक्षण

चारा फसलों पर अनुसंधान परीक्षण

• चारे के लिए मोरिंगा व कांटारहित नागफनी पर कृषि क्रियाओं को विकसित करने के लिए खेत में परीक्षण ।

• मोरिंगा की चारा उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता पर विभिन्न कटाई अंतराल और नाइट्रोजन स्तरों का प्रभाव ।

• जई की विभिन्न चारा किस्मों का बीज उत्पादन और चारे की गुणवत्ता के लिए मूल्यांकन।

• मक्का की 15 चारा किस्मों, कंपोजिट और संकर किस्मों का हरे चारे की उपज और साइलेज की गुणवत्ता पर अध्ययन।

• अधिसूचित बरसीम किस्मों का चारे की उपज, गुणवत्ता और बीज उत्पादन के लिए तुलनात्मक मूल्यांकन।

• नई विकसित चारा ज्वार की 10 प्रजातियों का चारे की पैदावार और गुणवत्ता हेतु विश्लेषण।

• चारा लोबिया की अधिसूचित 14 किस्मों का बीज की उपज, अनाज की गुणवत्ता और उपज हेतु विश्लेषण ।