एनडीडीबी बाढ़ से प्रभावित असम को लगभग 500 मीट्रिक टन पशु चारे के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान करेगी

एनडीडीबी बाढ़ से प्रभावित असम को लगभग 500 मीट्रिक टन पशु चारे के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान करेगी

01 जुलाई 2022, अहमदाबाद: राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड ने पश्चिम असम दूध संघ (वामुल) के माध्यम से बाढ़ से प्रभावित असम में पशुओं की तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए लगभग 500 मीट्रिक टन पशु आहार के लिए 1.5 करोड़ रुपये का दान करने का निर्णय लिया है। एनडीडीबी द्वारा प्रबंधित वामुल को यह परामर्श दिया जा रहा है कि वे अपने आपूर्ति नेटवर्क का उपयोग करें और पशु आहार के निर्बाध वितरण के लिए स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय करें।

एनडीडीबी के अध्यक्ष श्री मीनेश शाह ने उन सभी लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की जिनके जान-माल और आजीविका की हानि हुई है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में असम सरकार द्वारा आपदा के इस समय में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बचाव कार्य की व्यवस्था करके आपदा प्रबंधन करने और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक राहत सामग्री वितरित करने की सराहना की। उन्होंने बाढ़ के कारण लोगों के पशुधन की हुई हानि को रजिस्टर करने के लिए एक पोर्टल का शुभारंभ करने की सराहना की।

एनडीडीबी के अध्यक्ष ने कहा, "असम में मानव और पशुधन दोनों पर बाढ़ के दुष्प्रभाव का हिसाब नहीं लगाया जा सकता है और इतना दूर होने पर भी यह हम में से कई लोगों के लिए पीड़ा का कारण है। यह योगदान इस आपदा के दुर्भाग्यपूर्ण पीड़ितों के प्रति एनडीडीबी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।