भीलवाड़ा डेरी का शिलान्यास समारोह, अध्यक्ष, राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड द्वारा अभिभाषण- 28 अगस्त 2020

माननीय राजस्थान के मुख्यमंत्री, श्री अशोक गहलोत जी,
माननीय कृषि और पशुपालन मंत्री, श्री लालचंद कटारीया जी,
माननीय सहकारिता मंत्री, श्री उदयलाल आंजना जी,
माननीय गोपालन मंत्री, श्री प्रमोद भाया जी,
माननीय पशुपालन राज्य मंत्री, श्री भजन लाल जाटव जी,
भीलवाड़ा दुग्ध संघ के अध्यक्ष, श्री रामलाल जाट जी,
RCDF और भीलवाड़ा दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक और अन्य अधिकारी गण, एवं
उपस्थित दुग्ध उत्पादक भाइयों और बहनों

एनडीडीबी के लिए यह बहुत गर्व और हर्ष की बात है कि, एनडीडीबी द्वारा दी गयी वित्तीय सहायता और इसके द्वारा निर्माण की जा रही भीलवाड़ा दुग्ध संघ की 5 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले अत्याधुनिक डेरी प्लांट का शिलान्यास आज राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों से हो रहा है।

जैसा की आपको मालूम है, राजस्थान की डेरी विकास में एनडीडीबी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हमने 1991 से 10 सालों तक राजस्थान के डेरी कोऑपरेटिव्स का प्रबंधन एवं संचालन किया था, जिससे राज्य में डेरी कोऑपरेटिव्स के गवर्नेस और प्रबंधन को मजबूती मिली थी।

ऑपरेशन फ्लड के दौरान और उसके बाद भी एनडीडीबी ने आरसीडीएफ़ और दूध संघों के लगभग सारे बुनियादी ढांचों जैसे- डेरी प्लांट, पाउडर प्लांट, कैटल फीड प्लांट और बस्सी में सिमेन स्टेशन का निर्माण किया है। ऑपरेशन फ्लड के पश्चात, एनडीडीबी ने राष्ट्रीय डेरी योजना के अंतर्गत आरसीडीएफ़ और दूध संघों के साथ मिलकर कई कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिनमें प्रमुख हैं-

• गाँव स्तर पर दूध संकलन के बुनियादी ढांचों का निर्माण
• बस्सी सिमेन स्टेशन का आधुनिकीकरण
• राज्य की अनमोल देशी गायों- थारपारकर, राठी और साहिवाल का संवर्धन और नस्ल सुधार
• हनुमानगढ़ में देश का सर्वप्रथम सभी प्रकार के क्रॉप रेसिड्यूस का उपयोग करते हुए टोटल मिक्स राशन बनाने वाले प्लांट की स्थापना, इत्यादि

आज कोरोना महामारी के समय में जब देश का डेरी सेक्टर कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, राजस्थान सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना’ के अंतर्गत 2 रुपये प्रतिलिटर दूध का अतिरिक्त भुगतान सीधे पशुपालकों के खाते में किया जाना एक सराहनीय कदम है।

संकट की इस घड़ी में एनडीडीबी ने इंट्रस्ट सबवेंशन स्कीम के अंतर्गत राजस्थान की डेरी कोऑपरेटिव्स को कम दर में वरकिंग कैपिटल उपलब्ध कराया है।

भीलवाड़ा दुग्ध संघ ने दुग्ध संकलन एवं दुग्ध विपणन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। एनडीडीबी द्वारा भीलवाड़ा दुग्ध संघ को उत्कृष्ट डेरी प्रबंधन के लिए एनडीडीबी डेरी एक्सीलेन्स अवार्ड भी दिया गया है।

भीलवाड़ा डेरी ने महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने में प्रशंसनीय कार्य किया है और कई नयी गतिविधियों जैसे- मिल्क चॉक्लेट प्लांट, किसानों के अकाउंट में सीधा भुगतान, बायो गैस और खाद प्रबंधन, सौर ऊर्जा इत्यादि के लिए भी योजनाएँ बना रहा है । मैं इसके लिए संघ के अध्यक्ष, निदेशक मण्डल, एमडी, सभी अधिकारी गण, कर्मचारियों और दूध उत्पादकों को हार्दिक बधाई देता हूँ।

मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि एनडीडीबी इस अत्याधुनिक डेरी प्लांट को निर्धारित समय सीमा के अंदर ही पूरा कर लेगी जिससे दूध उत्पादकों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके। मैं आप सभी का इस शुभ अवसर पर एक बार फिर से हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

धन्यवाद ।

जय हिंद ।