एनडीडीबी ने डेरी सहकारिताओं को कोविड-19 के संबंध में एडवाइजरी जारी की

एनडीडीबी ने डेरी सहकारिताओं को कोविड-19 के संबंध में एडवाइजरी जारी की

20 मार्च 2020, आणंद: कोविड-19 वायरस के फैलाव को रोकने के भारत सरकार के प्रयासों के अनुरूप, एनडीडीबी ने देशभर के डेरी महासंघों को अनिवार्य एडवाइजरी सामग्रियां वितरित की है।

जागरूकता सामग्रियों की प्रभावकारिता को ध्‍यान में रखते हुए, डेरी बोर्ड ने महासंघों से यह अनुरोध किया है कि वे व्‍यापक प्रसार हेतु स्‍थानीय भाषाओं में इन अनूदित सामग्रियों के संस्करणों को दूध संघों/डेरी सहकारी समितियों के साथ साझा करें ।

श्री दिलीप रथ, अध्‍यक्ष, एनडीडीबी ने कहा कि डेरी सहकारी नेटवर्क ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्‍तर पर सामुदायिक पहुंच का लाभ उठाता है । यही सही समय है कि हम हमारे ग्रामीण समुदायों में इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्‍यक उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने में इस नेटवर्क का उपयोग करें । इसके अलावा, हमें डेरी संयंत्रों में हमारे कार्यरत कार्मिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्‍यकता है ।

यह एडवाइजरी साफ-सफाई बरतने, हाथ मिलाने पर होने वाले शारीरिक संपर्क से बचने, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बैठकें आयोजित करने, आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगाने/आगंतुकों की जांच करने, सोशल डिस्‍टेंसिंग बरतने, संदेहास्‍पद मामलों में संगरोध एवं परीक्षण की व्‍यवस्‍थाओं इत्‍यादि द्वारा डेरी सहकारिताओं/डेरी संयंत्रों में वायरस के फैलाव को रोकने के सरल उपायों के बारे में बताती है ।

स्थिति की गंभीरता के देखते हुए, कोविड-19 वायरस का समय से नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए आपसी एकजुटता के साथ कार्य करने और हर संभव कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि तथा अवांछित परिणामों से बचा जा सके ।