डेरी नॉलेज पोर्टल-संवाद फोरम

विभिन्‍न माध्‍यमों से व्‍यक्तिगत संदर्भ में स्‍पष्‍टीकरण को प्रोत्‍साहित करने और बरकरार रखते समय तथा एनडीडीबी संवाद के समय एनडीडीबी डेरी नॉलेज पोर्टल में एक साझा संवाद फोरम का निर्माण किया गया है । यह अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍नों का विशेषज्ञ उत्‍तर उपलब्‍ध  कराता है जिसे अन्‍य हितधारकों द्वारा भी देखा जा सकता है । डेरी नॉलेज पोर्टल-संवाद फोरम पर विजिट करने हेतु एक क्लिक करें ।

Training Mode:

Hindi