एनडीडीबी संवाद
एनडीडीबी ने भारतीय डेरी क्षेत्र को सहायता उपलब्ध कराने तथा हितधारकों तक पहुंच उपलब्ध करने के लिए क्षमता निर्माण एवं ज्ञान के प्रसार को डिजिटल प्लेटफार्म में परिवर्तित करने की परिकल्पना की है । यह प्लेटफार्म सूचनाओं के शीघ्र प्रसार तथा इस क्षेत्र के विकास पर शोधरत विभिन्न विशेषज्ञों की उपलब्धता, नवीन प्रक्रियाओं, सफलताओं की कहानियों इत्यादि का प्रभावी साधन है । ऑनलाइन प्रशिक्षण प्लेटफार्म के साथ-साथ इसका उपयोग समय - समय पर इनोवेशन तथा इनपुट सेवाओं इत्यादि से संबंधित जानकारी के प्रसार के लिए भी किया जा रहा है । एनडीडीबी यू ट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव वेबिनार भी प्रसारित किए जा रहे हैं । एनडीडीबी यू ट्यूब चैनल के लिए यहॉं क्लिक करें । एनडीडीबी संवाद-डिजिटल प्रशिक्षण कैलेंडर को देखने के लिए यहां क्लिक करें ।
Training Mode:
Name of Programme:
Hindi