पात्रता मानदंड संतति परीक्षण


पात्रता मानदंड संतति परीक्षण

​पीटी के लिए ईआईए का पात्रता मानदंडईआईए के पास होना चाहिए :

  • बड़े फील्ड आधारित पीटी कार्यक्रम लागू करने का पूर्व अनुभव
  • बड़े फील्ड आधारित पीटी कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए जरूरी जानकारी और अनुभव वाले सक्षम तथा प्रशिक्षित पेशेवर प्रदाता।
  • परीक्षण के लिए आवश्यक सांडों की संख्या के लिए ए अथवा बी वर्गीकृत वीर्य केन्द्र अथवा ए अथवा बी वर्गीकृत वीर्य केन्द्र  के साथ व्यवस्था।
  • गर्भाधान परीक्षण करने के लिए घर की दहलीज तक एआई डिलीवरी की सुविधा हेतु बुनियादी सुविधाएं अथवा किसी एआई सेवा प्रदाता के साथ इस प्रकार की व्यवस्था।


ई आई ए की सहमति हो:

  • डीएडीएफ/परियोजना निगरानी यूनिट (पीएमयू) द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रिया का अनुकरण करना तथा न्यूनतम मानक प्राप्त करना।
  • निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने
  • डीएडीएफ/पीएमयू द्वारा गठित स्वतंत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा वार्षिक मूल्यांकन
  • निगरानी और रिपोर्टिंग के लिए इनाफ एप्लीकेशन का उपयोग करना
  • प्रबंधन समिति द्वारा संचालित एक समर्पित प्रोजेक्ट टीम की स्थापना करना