योजना के घटक

इस योजना के घटक निम्‍नानुसार हैं:

  • नए दूध प्रसंस्‍करण सुविधाओं का आधुनिकीकरण एवं निर्माण
  • मूल्‍य वर्धित उत्‍पादों की विनिर्माण सुविधाएं
  • दूध शीतलीकरण के लिए बुनियादी ढ़ांचा
  • इलेक्ट्रॉनिक दूध परीक्षण उपकरण की स्‍थापना
  • परियोजना प्रबंधन और अध्‍ययन
  • पशु आहार / पशु आहार पूरक संयंत्र 
  • दुग्ध परिवहन प्रणाली (रेफ्रिजेरेटेड वैन/इन्सुलेटेड टैंकर, इत्यादि)
  • विपणन के लिए बुनियादी ढ़ांचा (ई-मार्केट सिस्टम, बल्क वेंडिंग सिस्टम, पार्लर, डीप फ्रीजर, कोल्ड स्टोरेज इत्यादि)
  • कमोडिटी और पशु आहार गोदाम
  • आईसीटी (उदाहरण: ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी, सर्वर, आईटी समाधान, नीयर रीयल टाइम डिवाइस, इत्यादि)
  • अनुसंधान एवं विकास (प्रयोगशाला और उपकरण, नई तकनीक, नवाचार, उत्पाद विकास, इत्यादि)
  • नवीकरणीय ऊर्जा अवसंरचना/ संयंत्र, ट्राइजेन/ ऊर्जा दक्षता अवसंरचना । तीनों मामलों में, उत्पन्न या सहेजी गई ऊर्जा मौजूदा संयंत्र/ बीएमसी इकाई/ दुग्ध संग्रह इकाई, इत्यादि की परिचालन लागत के लाभ के लिए होनी चाहिए)

  • डेरी प्रयोजनों के लिए पेट बॉटल / पैकेजिंग सामग्री निर्माण इकाइयाँ, इत्यादि
  • प्रशिक्षण केंद्र (सिविल और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ पूर्ण)
  • डेरी क्षेत्र से संबंधित कोई अन्‍य गतिविधि, जो डीआईडीएफ (DIDF) के उद्देश्‍यों की पूर्ति पर केंद्रित हो, तथा हितधारकों से विचार-विमर्श के पश्‍चात भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गयी हो । 

 

 

इस वेबपेज के हिंदी पाठ तथा अंग्रेजी पाठ में किसी प्रकार की भिन्नता होने पर अंग्रेजी पाठ मान्य होगा|