वित्तीय मापदंड

i. लेखे की अंकेक्षण अद्यतन होनी चाहिए और लेखा परीक्षक की टिप्‍पणी में कोई प्रतिकूल मत अथवा खंडन नहीं होना चाहिए ।

ii. ऋण के लिए आवेदन की तारीख तक अंतिम ऋणी किसी बैंक/ वित्तीय संस्‍था का बकायादार नहीं होना चाहिए ।

iii. उत्‍पादक सदस्‍यों का सभी बकाया देय चार भुगतान अवधि (payment cycle) से अधिक का नहीं होना चाहिए ।

iv. ऋणी की निवल राशि (नेट वर्थ) सकारात्मक एवं शुद्ध लाभ में होनी चाहिए ।

vi. इस परियोजना से प्राप्‍त लाभ से समय-समय एनडीडीबी द्वारा निर्धारित शर्तों  की पूर्ति होनी चाहिए ।

 

 

इस वेबपेज के हिंदी पाठ तथा अंग्रेजी पाठ में किसी प्रकार की भिन्नता होने पर अंग्रेजी पाठ मान्य होगा|