परियोजना की प्रस्तुति एवं स्वीकृति

पात्रता मापदंड पूरा करने वाले अंतिम ऋणी को, मॉडल डीपीआर (Model DPR) और सभी अनुलग्‍नकों के अनुसार विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करके, उक्‍त डीपीआर को एनडीडीबी के विचारार्थ प्रस्‍तुत करना होगा ।
प्रस्तुत प्रस्ताव का मूल्यांकन, आवश्‍यकता / प्रासंगिकता के संदर्भ में, तकनीकी आर्थिक लाभप्रदता के संदर्भ में और दूध खरीदी एवं बिक्री मात्रा दोनों में 10% की सूक्ष्‍मग्राहिता प्राप्‍त करने के बाद, ऋण पुनर्भुगतान क्षमता (डीएससीआर / DSCR) -1.5 गुना (न्‍यूनतम) और आरओआई (ROI) - 10% (न्‍यूनतम) के संदर्भ में किया जाएगा।

मूल्यांकन के बाद डीपीआर को पीएससी (PSC) में रखा जाएगा । पीएससी द्वारा अनुमोदन के बाद, एनडीडीबी अंतिम ऋणी को ऋण की मंजूरी एवं नियम और शर्तों से अवगत कराएगा ।
(यदि नाबार्ड से वित्त पोषण है , तो पीएससी द्वारा परियोजना प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद,नाबार्ड को इसकी अनुशंसा की जाएगी । नाबार्ड द्वारा मंजूरी के बाद, एनडीडीबी अंतिम उधारकर्ता को ऋण की मंजूरी एवं नियम और शर्तों से अवगत कराएगा ।